नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिवसीय भारत दौरे पर बृहस्पतिवार शाम दिल्ली पहुंच रहे हैं। पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में भव्य तैयारियां की गई हैं।: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2 दिवसीय दौरे पर भारत आने वाले हैं। पुतिन के दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली में भव्य तैयारियां की गई हैं साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति पुतिन के बैनर पोस्टर्स और होर्डिंग लगाए गए हैं। एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक और भारत मंडपम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
थोड़ी ही देर में पालम में उतरने वाला है पुतिन का विमान : बस थोड़ी ही देर में पुतिन का विमान पालम पर उतरने वाला है, जहां प्रधानमंत्री मोदी पहले से अपने दोस्त की आगवानी के लिए खड़े हैं।
पालम एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, पुतिन की करेंगे आगवानी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति पुतिन की आगवानी करने पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं।
पुतिन को रिसीव करने प्रधानमंत्री मोदी पालम के लिए हुए रवाना : पीएम मोदी अपने दोस्त पुतिन को रिसीव करने के लिए प्रधानमंत्री आवास से पालम एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं।
