जमशेदपुर : शहर के प्रतिष्ठित औद्योगिक परिवार से जुड़े एक सनसनीखेज मामले ने जमशेदपुर के कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है। बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी जाने-माने उद्यमी देवांग गांधी के 24 साल के पुत्र कनिष्क गांधी मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। उनके अचानक गायब होने पर उनके परिजनों के साथ-साथ उद्योग जगत में भी चिंता का माहौल बन गया है।
जमशेदपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कनिष्क की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि देवांग गांधी के पुत्र के लापता होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
