धनबाद : पंपू तालाब से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद रेलकर्मी बीरबल की लाश मामले में धनबाद पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए हत्या में संलिप्त मृतक के पुत्र, पुत्री और पुत्री के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार यह मामला घरेलू विवाद और पूर्व नियोजित साजिश से जुड़ा हुआ है।
गुरुवार को धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि बीते 05 जनवरी को पम्पू तालाब से एक शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान रेलकर्मी बीरबल के रूप में हुई थी, जो पेट्रोल पंप के समीप, हरी मंदिर, हीरापुर का निवासी था। उसकी बड़ी बेटी आरती कुमारी के आवेदन पर धनबाद थाना में यूडी कांड संख्या 02/26 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य, सीडीआर विश्लेषण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं चिकित्सकों के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि बीरबल की मौत कोई सामान्य मौत नही थी, बल्कि उसकी मौत गला घोंटने की वजह से हुई थी। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक अत्यधिक शराब का सेवन करता था, जिसकी वजह से वह घर में आए दिन विवाद, गाली-गलौज और मारपीट किया करता था। इसी कारण मृतक के पुत्र रोहित कुमार, छोटी पुत्री ऋतू कुमारी एवं ऋतू कुमारी के प्रेमी फरदीन खान ने उसकी हत्या की योजना बनाई।
पुलिस के अनुसार 04 जनवरी 2026 की रात रोहित कुमार और फरदीन खान ने मृतक को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिलाई, जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर आमटाल के एक सुनसान स्थान पर ले जाया गया, जहां मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को पम्पू तालाब में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में शराब की खाली बोतल, हत्या में प्रयुक्त मफलर तथा अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 10बीजे 8959) को जब्त किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
