नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया के विमान के इंजन में एक बैगेज कंटेनर फंस गया. इसके बाद एयर इंडिया के प्लेन का इंजन खराब हो गया. एयर इंडिया के A350 एयरक्राफ्ट के इंजन में कंटेनर टकराया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, इस घटना को लेकर एयर इंडिया का कोई आधिकारिक बयान फिलहाल सामने नहीं आया है.
एयर इंडिया की न्यूयॉर्क जाने वाली A350 फ्लाइट ने उड़ान तो भरी, लेकिन ईरान का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण उसे आधे रास्ते से वापस दिल्ली लौटना पड़ा. जब विमान दिल्ली में लैंडिंग के बाद घने कोहरे के बीच रनवे पर चल रहा था, तभी एक ग्राउंड कंटेनर उसके दाहिने इंजन से टकरा गया. हालांकि, विमान सुरक्षित रूप से उतर चुका था और सभी यात्री सुरक्षित हैं.
विमान को किया गया ग्राउंडेड : विमान को जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान फिलहाल पूरी जांच और जरूरी मरम्मत के लिए ग्राउंडेड है, जिससे कुछ A350 रूट पर संभावित रुकावटें आ सकती हैं. कंपनी ने बताया कि ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, जिसके चलते विमान को वापस दिल्ली आना पड़ा. कंपनी ने कहा कि यात्रियों को हुई इस असुविधा के लिए हमे खेद है.
एयर इंडिया ने रद्द कीं US की कुछ उड़ानें : एयर इंडिया ने ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण गुरुवार को अमेरिका के लिए कम से कम तीन उड़ानें रद्द कर दीं. दिल्ली से न्यूयॉर्क और नेवार्क के लिए दो. इसके अलावा मुंबई से न्यूयॉर्क के लिए एक उड़ान को रद्द कर दिया. कंपनी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ईरानी हवाई क्षेत्र बंद होने और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कुछ उड़ानें रद्द की जा रही हैं, जिनका मार्ग बदलना फिलहाल संभव नहीं है.
