बिहार : नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ आज से शुरू, पहले चरण में करेंगे 9 जिलों का दौरा

nitish-bihar

पटना/बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार 16 जनवरी से बिहार में अपनी यात्रा शुरू करेंगे। नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण जिले से ‘समृद्धि यात्रा’ शुरू करेंगे। ये यात्रा का पहला चरम होगा। इस दौरान नीतीश कुमार आठ दिन में 9 जिलों का दौरा करेंगे और 24 जनवरी को वैशाली जिले के दौरे के साथ यात्रा समाप्त करेंगे। बता दें, पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह उनकी पहली राज्यव्यापी यात्रा है। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर यह उनकी कुल 16वीं यात्रा है। सीएम नीतीश कुमार ने चुनाव से पहले ‘प्रगति यात्रा’ की थी, जिसमें 400 से ज़्यादा परियोजनाओं की घोषणा की गई थी।

नीतीश कुमार की आज से शुरू होने वाली समृद्धि यात्रा का पहले ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। शेड्यूल के अनुसार, नीतीश कुमार 17 जनवरी को पूर्वी चंपारण जिले में, उसके बाद 19 जनवरी को सीतामढ़ी और शिवहर, 20 जनवरी को गोपालगंज, 21 जनवरी को सीवान, 22 जनवरी को सारण, 23 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 24 जनवरी को वैशाली में रहेंगे।

इधर पश्चिम चंपारण जिले में सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने कहा, ‘सीएम के पश्चिम चंपारण दौरे के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।’ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी भी होंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं।

इससे पहले, 11 जनवरी को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मुख्यमंत्री यात्रा के दौरान प्रगति यात्रा और सात निश्चय-3 कार्यक्रम के तहत चल रही परियोजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे। वे नई योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे, पूरी हो चुकी परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे, ‘जन संवाद’ कार्यक्रम करेंगे और जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

समृद्धि यात्रा के पहले चरण के दौरान पश्चिम चंपारण जिले में मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 11:30 बजे चनपटिया ब्लॉक के कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र के पास बने हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और विभिन्न उत्पादन इकाइयों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसके बाद, हेलीकॉप्टर बेतिया के रमना मैदान में बने हेलीपैड के लिए रवाना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स की प्रोग्रेस पर एक प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। CM नए प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे, किसानों के लिए खेती की मशीनरी और उपकरण दिखाने वाले एक कृषि मेले का उद्घाटन करेंगे, और पूरी हो चुकी योजनाओं को शुरू करेंगे। एक रिव्यू मीटिंग और पब्लिक इंटरेक्शन प्रोग्राम भी तय है। पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी ने बताया कि, ‘सीएम नीतीश कुमार 153 करोड़ रुपये के 125 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और 29 करोड़ रुपये के 36 अन्य प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।’