धनबाद : झारखंड के कोयलांचल धनबाद में एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट ने लोगों को दहला दिया। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत झारूडीह स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार की रात एक दंपति पर फायरिंग की गई। जिसके बाद पूरे इलाके में भय और दहशत के साथ अफरा-तफरी का माहौल कायम है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी ने अपार्टमेंट के नीचे पहले शराब पी और फिर उत्पात मचाने लगा। इसी दौरान अचानक उसने दंपति को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि इस घटना में दंपति बाल-बाल बच गए। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से चोरों की तरह फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि फायरिंग का आरोप सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह देवेंद्र सिंह पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर छानबीन की और अपार्टमेंट स्थित देवेंद्र सिंह के फ्लैट से दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फायरिंग के कारणों और आरोपी की भूमिका की गहन जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है या किसी अन्य विवाद का मामला है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
