रांची/गुमला : झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत छतरपुर में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में जारी प्रखंड के एक हाई स्कूल में पदस्थापित शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अशोक कुमार खलखो (35 वर्ष) के रूप में की गई है। हादसा कार और लाइन ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर से हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक अशोक कुमार खलखो अपनी कार (संख्या JH 01Q 3111) से स्कूल संबंधी कार्य के लिए गुमला कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान छतरपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक लाइन ट्रक (संख्या JH 02 7481), जो डुमरी गोदाम के लिए राशन चावल लेकर जा रहा था, से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला : टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कार को लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे के बाद शिक्षक का शव कार में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला।
सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग तेज : स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, घटना स्थल पर तीखा मोड़ और संकरी सड़क है। सड़क के दोनों ओर खेत और गड्ढे होने के कारण वाहनों को न तो साइड लेने की पर्याप्त जगह मिलती है और न ही देने की। इसी कारण इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से सड़क के दोनों ओर मिट्टी भराव कर सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
