धनबाद : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ गांव के पास किराना दुकानदार अर्जुन महतो पर फायरिंग व लूटपाट मामले में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने धनसार थाना क्षेत्र के महावीर स्थान खटाल के निकट रहने वाले रिंकू मंडल उर्फ टुनटुन मंडल, मनईटांड कुम्हारपट्टी निवासी रवि महतो उर्फ बिल्लू, भूली ओपी क्षेत्र के वाल्मीकि नगर निवासी समशुल अंसारी उर्फ चांद तथा भूली बस्ती बरवा टोला निवासी गौतम धीवर उर्फ बाबा उर्फ रॉकी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इनलोगों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच गोली, पांच मोबाइल, दो बाइक समेत अन्य सामान जब्त किया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने शनिवार को अपने कार्यालय में जानकारी दी. इस दौरान एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
ग्रामीण एसपी श्री चौधरी ने बताया कि राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी व तेतुलमारी थानेदार विवेक चौधरी शुक्रवार की रात संयुक्त रूप से सोनदाहा बस्ती के नजदीक राजगंज-तेतुलमारी मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस क्रम में रात लगभग पौने 12 बजे दो बाइक पर चार युवक तेतुलमारी से राजगंज की ओर आते दिखे.
पुलिस ने टॉर्च की रोशनी जलाकर रुकने का इशारा किया, तो दोनों बाइक पर सवार चारों युवक सोनदाहा बस्ती की ओर तेजी से भागने लगे. पुलिस ने पीछा किया, तो दोनों बाइक पर सवार युवक असंतुलित होकर गिर गये. पुलिस ने चारों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनलोगों के पास दो देसी पिस्टल, गोली, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किये गये.
थाना लाकर पूछताछ करने पर उन लोगों ने बताया कि 10 जनवरी को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटांड़ गांव के पास किराना दुकानदार अर्जुन महतो पर लूटपाट के इरादा से गोली चलायी थी.
उक्त घटना में गिरफ्तार चारों के अलावा एक अन्य युवक शामिल था, जो फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. छापेमारी में राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी, तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी, बरवाअड्डा थाना प्रभारी रवि कुमार, एसआइ शौकत अली, एसआइ गुरुदयाल सबर व पुलिस बल.
पुलिस ने बताया कि फायरिंग व लूटपाट मामले में गिरफ्तार रिंकू मंडल उर्फ टुनटुन कुछ माह पहले ही धनबाद जेल से बाहर आया था. धनबाद थाना कांड संख्या 29/2021 में पुलिस ने उसे जेल भेजा था और लगभग साढ़े चार साल जेल में था. वह कई अपराधियों के संपर्क में था और जेल से बाहर निकलते ही उन लोगों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. वहीं गौतम धीवर भी लूट मामले में कई माह तक जेल में रहा था.
पुलिस ने बताया कि इस कांड में फरार एक अन्य आरोपी (बिहार के गयाजी निवासी) की पुलिस तलाश कर रही है. उसनने कुछ माह से अपना ठिकाना केंदुआ बनाये हुए था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार राशन दुकानदार परर उसी ने फायरिंग की थी. जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी.
