नई दिल्ली : Google ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह एक नया फीचर धीरे-धीरे रोल आउट कर रहा है, जिसके तहत Gmail उपयोगकर्ता अपनी मौजूदा @gmail.com ईमेल आईडी को बदल सकेंगे। इस बदलाव के दौरान यूजर्स का सारा डेटा जैसे ईमेल, गूगल फोटो, ड्राइव फाइल्स, यूट्यूब हिस्ट्री और अन्य सेवाओं से जुड़ी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
खास बात ये है कि पुरानी ईमेल का पता हटेगा तक नहीं, बल्कि वह एक एलियास यानी की उपनाम के रूम में मौजूद रहेगा। इसका मतलब ये हुआ कि पुराने पते पर आने वाले ईमेल भी आपको मिलते रहेंगे। ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो वर्षों पुराने या अब अप्रासंगिक Gmail यूजरनेम से छुटकारा पाना चाहते हैं।
पिछले एक दशक से Gmail आईडी लाखों यूजर्स की डिजिटल पहचान बन चुकी है। कई यूजर्स के लिए पुराने यूजरनेम अब प्रोफेशनल या प्रासंगिक नहीं रहे। नया फीचर बिना नया अकाउंट बनाए और बिना डेटा खोए ये समस्या हल करता है।
गूगल के अनुसार इस नए फीचर में जीमेल फोटो, मैसेज, ड्राइव फाइल्स, यूट्यूब, मैप, प्ले स्टोर डेटा सब कुछ पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। आपका किसी भी तरह का पूरा डेटा लॉस नहीं होगा।
गूगल का ये फीचर फायदेमंद तो हैं, लेकिन इसकी कई शर्तें भी हैं। जैसे अगर आप आईडी बदलते हैं, तो अगले एक साल तक आप कोई नया @gmail.com अकाउंट नहीं बना पाएंगे। आप किसी भी समय अपनी पुरानी आईडी पर वापस लौट सकते हैं। साथ ही आईडी बदलने पर आपकी थीम और कुछ एप सेटिंग्स डिफॉल्ट पर वापस जा सकती हैं, जिन्हें आप बाद में फिर से सेट कर सकते हैं।
अगर आप अपना अकाउंट बदलने चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले डेस्कटॉप ब्राउजर
myaccount.google.com/google-account-email में जाएं।
Google अकाउंट में साइन इन करें।
ऊपर बाईं ओर पर्सनल इंफो पर क्लिक करें।
नीचे स्क्रॉल करें और ईमेल सेक्शन के अंदर Google Account email पर क्लिक करें।
यहां आपको Change Google Account email का बटन दिखेगा। यदि बटन नहीं है, तो समझ लीजिए कि आपके लिए यह फीचर अभी रोल आउट हो रहा है। इसी के साथ गूगल ने कुछ संभावित मुद्दों के बारे में भी चेताया है। जैसे गूगल एप्स की सेटिंग्स रीसेट हो सकती है। गीमेल का बैकग्राउंड डिफॉल्ट पर लौट सकता है। हालांकि यूजर बाद में सभी सेटिंग्स को फिर से कस्टमाइज कर सकते हैं।
