झारखंड : कोडरमा घाटी में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर पलटी, एक की मौत

jharkhand-koderma-accident

कोडरमा : कोडरमा जिले के नौवां माइल के समीप रविवार अपराह्न मजदूरों को लोड कर कोडरमा से रजौली जा रही एक ट्रैक्टर भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर रविवार दोपहर रजौली (बिहार) से ईंट लोड कर कोडरमा आई थी। कोडरमा में ईंट खाली करने के बाद वापसी के क्रम में नौवां माइल के पास बजरंगबली मंदिर के समीप ढिबरा चुनकर दिबौर की ओर जाने के लिए खड़े मजदूरों ने ट्रैक्टर को हाथ दिया।

एक मजदूर की मौके पर मौत : चालक ने ट्रैक्टर रोककर सभी मजदूरों को उस पर सवार कर लिया। कुछ ही दूरी आगे बढ़ने के बाद एक तीखे मोड़ पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई और उसका डाला सड़क पर पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर सवार सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूर घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद कोडरमा सदर अस्पताल से एंबुलेंस के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।