दिल्ली : मॉडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट पर सवार आप विधायक पुत्र का कटा चालान, बाइक जब्त 

AAP-MLA-Son-Delhi-Traffic-Challan

नई दिल्ली-NewsXpoz : दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे दो लड़कों को पकड़ा। इस दौरान वह गलत दिशा से भी आ रहे थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लड़कों में एक लड़के ने बताया कि वह आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। दिल्ली पुलिस ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने और मोटरसाइकिल पर मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग करने के लिए आप विधायक अमानतुल्ला खान के बेटे पर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। साथ ही 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं इस मामले में भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है।

पुलिस के अनुसार, जब उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने राजनीतिक धौंस जताते हुए कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात एसएचओ से कराई। बाद में लड़के अपना नाम-पता बताए बगैर चले गए।

‘आप का मतलब अहंकारी, अराजक, अपराधी पार्टी-शहजाद पूनावाला : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “आज AAP का मतलब अहंकारी, अराजक, अपराधी पार्टी हो गया है। आज भी VVIP मानसिकता है कि हम कानून से ऊपर हैं, जो अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाई है। गलत साइड में बाइक चलाना, मॉडिफाइड साइलेंसर लगाना, पकड़े जाने पर पुलिस से बदतमीजी करना और जब पुलिस RC मांगती है तो कहना कि मेरे पिता MLA हैं।  इससे पता चलता है कि राजनीतिक रूपांतरण कैसे हुआ, स्वराज से शराब तक, झाड़ू से दारू तक, छोटे घर से शीशमहल तक। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि हम कानून का पालन करेंगे, अमानतुल्लाह खान का यह परिवार सीरियल ऑफेंडर है, आप क्या कार्रवाई करेंगे?”