नई दिल्ली : अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां एक बीएसएफ जवान ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बड़ी बहादुरी दिखाई. लेकिन उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. बीएसएफ जवान अमन जायसवाल ट्रेन से जालंधर जा रहे थे. सफर के दौरान एक मोबाइल स्नैचर उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग रहा था. जवान अमन ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की. इसी कोशिश में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे ट्रेन से गिर गए. इस हादसे में उन्होंने अपने दोनों पैर खो दिए.
लुधियाना के दमोरिया पुल पर यह हादसा हुआ है. सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने बताया कि घटना के तुरंत बाद जवान को अस्पताल पहुंचाया गया और इलाज जारी है. लुधियाना में एक जीआरपी अधिकारी ने बताया दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (DMCH) में उसके घायल पैरों को काटना पड़ा.