जहानाबाद : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व सांसदों और विधायकों समेत कई बड़ी हस्तियों को फेसबुक लाइव आकर एक शख्स लगातार गालियां बक रहा था। यही नहीं, वो अपने इलाके के लोगों को भी फेसबुक लाइव के जरिए धमका रहा था। लेकिन अंत में पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सीएम नीतीश कुमार, गृह मंत्री सम्राट चौधरी समेत कई लोगों को फेसबुक लाइव में धमकी देने वाले अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम जयशंकर है और वो घोसी का रहने वाला है। पुलिस ने फेसबुक वाले लाइव लिंक के आधार पर जहानाबाद जिले के घोसी में मौजूद राजाबाजार इलाके से उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी जयशंकर नारायण घोसी थाना क्षेत्र के अनतपुर गांव का रहने वाला है। जयशंकर की गिरफ्तारी की तस्दीक करते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने एक अखबार को बताया कि जयशंकर कई क्रिमिनल केस में वांटेड था। पिछले कुछ दिनों से जयशंकर मोदनगंज और घोसी थाना क्षेत्रों के कुछ लोगों को सोशल मीडिया के जरिए हत्या की धमकी तक दे रहा था। इससे वो लोग काफी डरे हुए थे।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी। जैसे ही उसके जहानाबाद में मौजूद होने की खबर पुष्ट हुई। पुलिस ने उसे घेर कर दबोच लिया। जयशंकर की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही लोग भारी तादाद में उसे देखने पहुंच गए। लेकिन आरोपी जयशंकर वहां भी बाज नहीं आया और पुलिस की हिरासत में ही गालियां देता दिखा।
उल्लेखनीय है कि कुख्यात अपराधी जयशंकर ने सोशल मीडिया को टूल बनाकर बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार और विधायक समेत कई लोगों को भला-बुरा कहा था। लेकिन उसके बारे में पुष्ट जानकारी तब मिली जब मोदनगंज ब्लॉक के सुदासपुर में रहने वाले चंदन कुमार ने कुछ दिन पहले जहानाबाद के SP से मिलकर जयशंकर के खिलाफ लिखित कम्प्लेन की।
