दिल्ली से गिरफ्तार मेवात का कुख्यात गैंगस्टर पप्पी, 4 राज्यों में 65 से ज्यादा केस दर्ज

arrest-mujafarnagar

नई दिल्ली :  दिल्ली की साउथ ईस्ट जिले की स्पेशल टास्क फोर्स को उस वक्त कामयाबी मिली, जब टीम को मेवात के कुख्यात गैंगस्टर पप्पी उर्फ पप्पू (37) के बारे में जानकारी मिली. दिल्ली पुलिस को जब पता चला कि वो दिल्ली के तुगलकाबाद में आने वाला है और उसे ट्रेप लगाकर रुकने का इशारा किया तो इसने पुलिस पर फायरिंग की. 

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर बैक फायरिंग की. जहां एक गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी. उसके कब्जे से एक ऑटोमैटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए है.

पप्पू पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और केरल सहित चार राज्यों में 65 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, स्नैचिंग, पुलिस पर फायरिंग, एटीएम तोड़ना, ऑटो-लिफ्टिंग, एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं.

2018 में पप्पू ने उदयपुर पुलिस पर छापा मारने के दौरान जानलेवा हमला किया था. इसी साल, वह अपने साथियों के साथ केरल पुलिस की SIT द्वारा एटीएम लूट (करीब 35 लाख रुपये) के दो मामलों में गिरफ्तार हुआ था.

फरवरी 2025 में पकड़े गए एक बदमाश साहिल ने खुलासा किया था कि दिल्ली से महंगी बाइक चोरी कर पप्पू मेवात में बेचता है और वह इस गैंग का सरगना है. सीसीटीवी फुटेज में भी वह कई बार चोरी की बाइक चलाते हुए पकड़ा गया.

  • मेवाती गैंग या मेवात गैंग आमतौर पर हरियाणा के मेवात क्षेत्र और उसके आसपास दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहते हैं. ये गैंग ऑर्गनाइज क्राइम और हिंसक वारदातों में शामिल रहता है.
  • ये गैंग हाईवे पर ट्रक, कैब, कार या राहगीरों को रोककर हथियारों के दम पर लूटपाट करता है. कई बार ये गैंग हथियारों के साथ पेट्रोल पंप या ज्वेलरी शॉप पर भी हमला करने में शामिल रहा है.
  • ऑटो लिफ्टिंग में गैंग इन्वॉल्व रहता है.
  • लग्जरी कार और बाइक चोरी करना और उन्हें आगे अपराधों में इस्तेमाल करता है. चोरी किए गए वाहनों को मेवात इलाके में छिपाना या बेच है. वहीं ये गैंग पुलिस या विरोधी गिरोह से मुठभेड़ में गोलीबारी भी करता है.
  • लूट या रंगदारी वसूली में विरोध करने वालों की भी हत्या करने की वारदात कर चुका है.
  • व्यापारियों और रसूखदार लोगों का अपहरण कर फिरौती मांगना.
  • साइबर अपराध में भी मेवाती गैंग शामिल रहा है. फेक कॉल करके ऑनलाइन ठगी करना.