इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में लोग अब खुलकर सेना की ज्यादतियों के खिलाफ आ गए हैं। सोमवार को प्रांत के ग्वादर जिले में राष्ट्रवादी बलूच आंदोलनकारी बलूच यकजेहती समिति की रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा और वे वहां तैनात सुरक्षा बलों के साथ भिड़ गए।
इसमें पाकिस्तानी सेना के एक जवान की मौत हो गई और एक अधिकारी समेत 16 अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारी समिति के सदस्यों को रिहाई की मांग कर रहे हैं। बीवाईसी अपने सदस्यों की रिहाई की मांग को लेकर दो दिन से ग्वादर में धरना प्रदर्शन कर रही है।
समिति की नेता महरंग बलोच ने कहा कि जब तक हिरासत में लिए गए आंदोलनकारियों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों के अनुशासन और साहस की सराहना करते हुए महरंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, आज आप लोगों ने न केवल पाकिस्तान को बल्कि पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि राज्य की बंदूकें और शक्ति लोगों के सामने धूल का ढेर हैं। बीवाईसी के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान विश्वविद्यालय के सामने धरने पर हमला किया और 12 महिलाओं और 50 से अधिक पुरुषों का अपहरण कर लिया।