बिहार : सड़क हादसे में युवती समेत तीन की मौत, स्टेशन जाने के दौरान हुआ हादसा

bihar-accident-nawada

नवादा : नालंदा में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मामला राजगीर थाना क्षेत्र अंतर्गत आयुध निर्माण फैक्ट्री के समीप की है। मृतकों की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी संजय यादव के पुत्र मंटू कुमार (18) एवं विंधेश्वरी यादव के पुत्र मुकेश कुमार (20) के रूप में की गई है। इस घटना में एक युवती की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है।

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस राजगीर से चलकर वाराणसी को जाती है। इसी ट्रेन को पकड़ने के लिए बाइक पर सवार होकर तीनों राजगीर स्टेशन जा रहे थे। गांव से एक ही बाइक पर सवार होकर सभी राजगीर स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच आयुध निर्माण कारखाना के समीप सड़क किनारे खड़े  ट्रक में पीछे से बाइक सवार ने टक्कर मार दी।  इस घटना में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शव के शिनाख्त होने के उपरांत परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।

घटना के संबंध में राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को जप्त कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवती के संबंध में पूछने पर दोनो मृतकों के परिजनों का कहना है कि वेलोग युवती को नहीं पहचानते हैं। दोनों युवकों को वह युवती कब और कहाँ मिली, इस बात की जानकारी किसी को नहीं है। फिलहाल पुलिस उस युवती की पहचान में पुलिस जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।