बिहार : पटना के मशहूर हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, मिली महंगी विदेशी शराब

Bihar-Patna-Hari-Villa

पटना : पटना के प्रतिष्ठित हरि लाल मिष्ठान भंडार के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को इनकम टैक्स (IT) विभाग की टीम ने शहर के कई ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि वीला से महंगी विदेशी शराब बरामद हुई. बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद संदीप के घर से शराब मिलने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है.

इनकम टैक्स विभाग की टीम कर चोरी के मामलों की जांच कर रही थी. इस दौरान, बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी गई कि छापेमारी में विदेशी शराब मिली है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शराब जब्त की और संदीप कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार, शराब घर की अलमारी में रखी हुई थी. जब अधिकारी घर की तलाशी ले रहे थे तभी उनकी नजर शराब की बोतलों पर पड़ी. यह देखकर अधिकारी भी चौंक गए. फिर स्थानीय थाने को इस बात की सूचना दी गई.

बता दें कि इस मशहूर मिठाई दुकान पर टैक्स चोरी का मामला चल रहा है. दो महीने पहले जनवरी में भी आयकर विभाग की टीम ने पटना के 14 ठिकानों के साथ सीवान में भी छापेमारी की थी.

बुद्धा कॉलोनी थाने के सब-इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि “इनकम टैक्स की टीम हरि निवास में छापेमारी कर रही थी. वहां से शराब मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की. आगे की जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी.”

बता दें कि हरि लाल मिष्ठान भंडार पटना की प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में से एक है, जिसकी शहरभर में कई शाखाएं हैं. इनकम टैक्स की इस कार्रवाई के बाद व्यापार जगत में खलबली मच गई है. विभाग आय और टैक्स विवरण की गहन जांच कर रहा है ताकि कर चोरी से जुड़े सबूत जुटाए जा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *