बांका : बिहार के बांका जिले में ई-शिक्षा कोष के तहत शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही हैं। अधिकारियों की सख्ती के बावजूद कुछ शिक्षक सिस्टम को चकमा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
पहले शिक्षकों द्वारा स्कूल में समय पर न पहुंचने, जल्दी जाने और स्कूल में पहुंचकर हाजिरी लगाने की जगह ऑटो, रिक्शा, बस, कार कहीं से भी हाजिरी बनाने के मामले सामने आए थे। अब यह मामला और भी गंभीर हो गया है, क्योंकि कुछ शिक्षक दूर-दराज के जिलों से भी हाजिरी लगा रहे हैं, जिनमें जमशेदपुर, नवादा, भागलपुर, पटना, देवघर और गोड्डा जैसे जिले शामिल हैं।
अब इस मामले में एक और अजीब स्थिति सामने आई है, जिसमें धोरैया के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बगरोईया की शिक्षिका पूनम कुमारी की ऑनलाइन हाजिरी में गाय, बकरी, दीवार और सड़क की तस्वीरें अपलोड हो रही हैं।
20 मार्च को पूनम कुमारी की हाजिरी में गाय और उसके बछड़े की फोटो लगी। यह हाजिरी सुबह 9:28 बजे पर बनी। 21 मार्च को 9:20 बजे की हाजिरी में किसी अलमारी की तस्वीर लगी, जबकि 23 मार्च को शिक्षिका के स्थान पर बकरी के दो बच्चों की तस्वीर अपलोड की गई। 18 मार्च की हाजिरी में खाली कुर्सी की फोटो लगाकर उपस्थिति दर्ज कराई गई।
इस मामले के सामने आने के बाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है। इसी तरह, ई-शिक्षा कोष पर हाजिरी नहीं बनाने के कारण कुछ अन्य शिक्षकों से भी जवाब तलब किया गया है। इनमें पीएस नयाडीह सिकानपुर रजौन के प्रधान बिंदेश्वरी यादव, बगरोईया की प्रभारी फूल कुमारी और एनपीएस ढोढियाटीकर फुल्लीडुमर के संजय कुमार दास शामिल हैं। इस स्कूल में किसी भी शिक्षक की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज नहीं हो रही है।