बिहार : सीवान में फिर गोलीकांड! आग ताप रहे युवक पर नकाबपोश अपराधियों ने चलाई गोली

Bihar-Siwan

सीवान : सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने आग ताप रहे एक युवक को पीछे से गोली मार दी। अचानक हुई वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए।

घायल युवक की पहचान सिसवा पश्चिम टोला निवासी स्वर्गीय मोबीन अहमद के 28 वर्षीय पुत्र नसीम अहमद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नसीम गांव के सरकारी स्कूल के पास कुछ लोगों के साथ आग ताप रहा था। तभी पल्सर बाइक पर आए दो अज्ञात अपराधियों ने बिना कुछ कहे उस पर पीछे से फायरिंग कर दी। गोली उसकी कमर के दाहिने हिस्से से आर-पार हो गई।

गोली लगते ही युवक मौके पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल सीवान पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घायल नसीम की स्थिति बिगड़ी होने के कारण वह सही ढंग से बयान नहीं दे सका। पुलिस प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश की संभावना को खारिज नहीं कर रही है। अपराधियों को पकड़ने के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर सीवान में बढ़ते अपराध पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछले एक महीने में जिले में गोलीबारी और हत्या की कई घटनाएँ दर्ज हुई हैं, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल है। विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। लोगों का कहना है कि सीवान में अपराध चरम पर है और पुलिस अपराधियों के सामने पूरी तरह बेबस दिखाई दे रही है।