झारखंड : चतरा के इटखोरी में फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता, सास-ननद पर लगा दहेज़ हत्या का आरोप

chatra-jharkhand

चतरा : झारखंड में चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जबेर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ महज चार माह पहले ब्याही गई 19 वर्षीय नवविवाहिता प्रभा कुमारी का शव उसके घर में फंदे से लटका पाया गया। मृतका के मायके वालों ने उसकी सास और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर लटका देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मृतका प्रभा कुमारी की शादी चार महीने पहले जबेर निवासी संतु भारती के साथ हुई थी। मृतका का मायके सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में है। पिता नंदकिशोर भुईयां और बहन ललिता देवी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले दो लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर प्रभा के साथ मारपीट कर रहे थे। मृतका की बहन ललिता ने बताया कि प्रभा की सास सुनीता देवी और ननद रवंती देवी उसे लगातार प्रताड़ित करती थीं। उन्होंने धमकी दी थी कि “जब तक मायके से 2 लाख रुपये नहीं लाएगी, तब तक घर में नहीं रहने देंगे।” 

प्रभा ने अपनी आपबीती पति संतु भारती को भी बताई थी, लेकिन पति ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। परिजनों के अनुसार, शुक्रवार शाम उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। जब वे ससुराल पहुँचे तो देखा कि ससुराल वाले घर में ताला जड़कर फरार हो चुके थे। मृतका के भाई ललन कुमार भारती ने सीधे तौर पर सास और ननद पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन को मारकर फंदे से लटकाया गया है और साक्ष्य मिटाने के लिए पूरा परिवार फरार हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को सीलिंग फैन से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को सीलिंग फैन से लटका हुआ पाया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मायके पक्ष द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना के बाद से रक्सी और जबेर दोनों गांवों में मातम और आक्रोश का माहौल है।