नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है। वहीं, भाजपा आज अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रही है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ 5 फरवरी को मतदान होंगे और 8 फरवरी को मतगणना है।
हर्ष मल्होत्रा केजरीवाल पर हमला : केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। इन्होंने दिल्ली में केवल झगड़ा किया है और केंद्र सरकार के साथ झगड़ा करने की कोशिश की है। आज दिल्ली की जनता यह कह रही है कि दिल्ली में झगड़ालू सरकार नहीं चाहिए, दिल्ली में वो सरकार चाहिए जो केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर दिल्ली में विकास कर सके।’
छात्रों के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान : अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अगर फिर से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली के छात्रों को फ्री में बस पास देंगे। उन्होंने कहा कि छात्रों को किराए में 50% की छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।
मुझे उम्मीद है कि दीपक तंवर बड़े अंतर से जीतेंगे : केन्द्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने बताया, “भाजपा ने कल घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली की सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को दी गई है। हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है। दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे।”
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी : अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी के जरिए मांग की है कि छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो। केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। हम बस में छात्रों के लिए फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे हैं।