धनबाद : स्टील गेट के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का क्षतविक्षत शव, हत्या या ख़ुदकुशी; जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad-Steel-Gate-Dead-Body

धनबाद : शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट SNMMCH पीजी बिल्डिंग पानी टंकी के समीप झाड़ियों में पेड़ से लटका गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव क्षतविक्षत स्थिति में मिला। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जूट गयी है।

*धनबाद : स्टील गेट के पास झाड़ियों में मिला अज्ञात युवक का क्षतविक्षत शव, हत्या या ख़ुदकुशी; जांच में जुटी पुलिस*👉👉 newsxpoz.com/dhanbad-stee…सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टील गेट SNMMCH पीजी बिल्डिंग पानी टंकी के समीप झाड़ियों में पेड़ से लटका गुरुवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव क्षतविक्षत स्थिति में मिला। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जूट गयी है।

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-05-08T05:20:58.891Z

बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने गुरुवार की सुबह झाड़ियों में शव को देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को झाड़ियों से बाहर निकलवाया और युवक की शिनाख्त में जूट गयी। लोगों ने बताया शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है युवक की मौत कई दिन पहले हुई है। मृतक के आँख नोंच ली गयी है। जबकि शरीर पर कीड़े लगे हुए पाये गए। वहीं मृत युवक के शरीर पर कपडे भी नोचें हुए मिले हैं।

स्थानीय लोग ने बताया कि शव की वीभत्स स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि मौत के बाद झाड़ियों में आवारा जानवरों ने शव को अपना शिकार बनाया है। हालाँकि पुलिस यह जांच करने में जुट गयी है कि युवक की हत्या हुई है या फिर ख़ुदकुशी।