धनबाद : मां व मौसी की पीट-पाटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Dhn-barwadda-Murder

धनबाद : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत हड़ियाडीह में एक शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक विक्षप्त युवक ने अपने माँ और मौसी को जमकर पीटा। जहां अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों ने दोनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि विक्षप्त दिलीप महतो नामक युवक ने ईंट से कूटकर मां और मौसी को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद हो-हल्ला होने के बाद हमलावर दिलीप महतो को स्थानीय लोगों की मदद से एक कमरे में बंद कर दिया गया है।

वही मौसी सुगा देवी और मां अलकाही देवी दोनों की मौत हो गई है। जिसके बाद मामले की जानकारी बरवाअड्डा पुलिस को दे दी गई है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)