धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जेसी मल्लिक मोड़ के समीप बुधवार की अहले सुबह एक कार ने डिवाइडर में लगे बिजली पोल में जा टकराई। जिससे कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्टील गेट की तरफ से आ रही सैंट्रो कार संख्या JH10W 3777 नंबर की कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में जा टकराई। टक्कर के बाद वाहन के आगे का हिस्सा व पीछे की कांच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
स्थानीय लोगों की माने तो कार में दो से तीन युवक सवार थे। जिन्हें काफी चोटें आई है। जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। वही मामले की जानकारी सदर पुलिस को दे दिया गया है।