धनबाद : महिला के गले से बाइकर्स ने दिनदहाड़े छीन ली चेन, हुए फरार

Dhn-Chain-Snattining

धनबाद-NewsXpoz : शहर के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरागोड़ा में बाइक सवार अपराधियों ने शुक्रवार को महिला के गले से सोने का चेन छीनकर कर फरार हो गए। जिसको लेकर भुक्तभोगी महिला ने मामले की लिखित शिकायत सदर थाने में कर दी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिरागोड़ा प्रोफेसर कॉलोनी गली नंबर-7 की निवासी सरिता देवी बाजार से सब्जी खरीद कर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान रास्ते मे बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए हैं। जिसके बाद महिला ने मौके पर हो-हल्ला किया। परंतु बाइक सवार मौके पर से फरार होने में कामयाब रहे।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

घटना के बाद भुक्तभोगी सरिता देवी ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है। जिसमें उन्होंने सोने की चेन की कीमत करीब सवा लाख रुपये बतायी है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)