धनबाद : बंद घर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी

Dhn-Chori-Jorapokhar

धनबाद : सेल जीतपुर कोलियरी के समीप रहने वाले सेल कर्मी सरजू हजाम के घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. पड़ोसी ने बताया कि श्री हजाम पत्नी देवंती देवी का निधन 26 फरवरी को जीतपुर में हो गया था. वह पत्नी के दाह संस्कार के लिए सपरिवार गिधौर, बिहार गये हैं.

बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने के बाद घर मालिक सरजू हजाम को फोन कर सूचना दी. सूचना मिलने पर सरजू ने जामाडोबा में रहने वाली अपनी पुत्री को घर भेजा. जब पुत्री ने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक व दो बक्सा का ताला टूटा हुआ था.

कमरा में सारा सामान बिखरा था. इसके बाद जोड़ापोखर पुलिस को घटना की सूचना दी. जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.