धनबाद : राजगंज में खड़े ट्रक से टकराई कार, बाल-बाल बचे लोग

Dhn-Rajganj-Car

धनबाद : नई दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे एनएच -19 पर राजगंज में बुधवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। झारखण्ड के धनबाद जिला अंतर्गत राजगंज थाना क्षेत्र के युवराज होटल के समीप एक कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चार लोगों को चोटें आई है।

धनबाद : राजगंज में खड़े ट्रक से टकराई कार, बाल-बाल बचे लोग👉👉 newsxpoz.com/dhn-rajganj-…झारखण्ड के धनबाद जिला अंतर्गत राजगंज थाना क्षेत्र के युवराज होटल के समीप एक कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार चार लोगों को चोटें आई है। Follow Us 🙏 NewsXpoz🙏 Whatsapp Channel👇: whatsapp.com/channel/0029…

NewsXpoz (@newsxpoz.bsky.social) 2025-03-05T16:46:11.572Z

घटना के संबंध में बताया जाता है कि तोपचांची की तरफ से आ रही सफेद रंग की कार संख्या जेएच09ऐएम 3790 सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की तत्परता से कार में सवार लोगों को निकाला गया। कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है। जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तोपचांची के तरफ से आ रही कार काफी तेज गति में थी। नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई है। जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजगंज पुलिस को दे दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बताते चले कि सड़क के किनारे अनधिकृत तरीके से वाहन खड़ा कर देने की भारतीयों की प्रवृत्ति देश की सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही है। आधुनिक सड़कों पर वाहनों की रफ्तार में बढ़ोतरी के बावजूद लोग इस आदत को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। नतीजतन हादसों और मौतों का आंकड़ा हर साल बढ़ रहा है।

नेशनल हाइवे एनएच 19 पर सड़क के किनारे ट्रक व अन्य भारी वाहन धड़ल्ले से खड़े किये जा रहे हैं। ट्रक, ट्रैक्टर व हाइवा सहित अन्य भारी वाहन बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। बावजूद इसके प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। रिपोर्ट : अमन्य सुरेश (8340184438)