गिरिडीह/धनबाद : गिरिडीह जिले में गोलीकांड की घटना सामने आई है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी में एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल मजदूर का नाम मो. खुर्शीद अंसारी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. जिसके बाद घायल को धनबाद के SNMMCH अस्पताल लाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल का बयान : खुर्शीद के अनुसार, मंगलवार शाम वह झाड़ू लगाने के बाद टहल रहा था. तभी जाकिर, बबलू सहित तीन लोग आए और उनमें से एक ने अचानक पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी. गोली उसके पेट में लगी और अंदर ही फंस गई.
घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सदर अस्पताल में भी घायल का हालचाल लिया और साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. घायल की पत्नी रबीना खातून ने बताया कि खुर्शीद कुली का काम करते हैं और घटना के दिन वे घर के बाहर बैठे हुए थे.
पास में ही कुछ युवक पिछले दो-तीन दिनों से नशे का सेवन कर रहे थे, जिसका खुर्शीद लगातार विरोध कर रहे थे. मंगलवार को भी जब वही युवक नशे का सेवन कर रहे थे, तो खुर्शीद ने उन्हें रोका. इसी बात से नाराज युवकों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनकी रीढ़ की हड्डी के पास जाकर फंस गयी है. फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.
पुलिस ने शुरू की जांच : सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस हर पहलू की बारीकी से छानबीन कर रही है.
“एक व्यक्ति को गोली लगने की घटना हुई है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल हो रही है.” – जीतवाहन उरांव, एसडीपीओ
