धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगडीह की समीप रविवार को क्लिंकर लोड ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रक पर सीमेंट प्लांट के लिए क्लिंकर लेकर रंगडीह से जाने के क्रम साईकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे साइकिल स्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।
बताते चले कि घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के रंगडीह मोड़ की है। जहां ट्रक अनियंत्रित होकर साईकिल सवार को अपनी चपेट में ले लिया। वही जानकारी मिलने पर मौके पर गोविंदपुर पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा हैं कि सम्भवतः व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था। खबर लिखे जाने तक मृतक का शिनाख्त नहीं हो पाया है।