धनबाद : पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने अस्पतालों एवं अल्ट्रा स्कैन सेन्टर का किया निरीक्षण

Dhn-Sadhna-Hospital

धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत साधना हॉस्पिटल, Pulse डाइग्नोस्टिक एवं ऋषभ हेल्थ केयर में औचक निरीक्षण किया गया।

कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई अवैध गतिविधियों का जानकारी नहीं मिली। हालांकि जांच के दौरान किन्ही के पास फायर एनओसी नही मिली। इसलिए सभी से अन्य दस्तावेज की फ़ोटोकॉपी प्राप्त कर उसकी अध्ययन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर नियमानुसार नोटिस कर कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त द्वारा गठित टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश ईन्दर सिंह, डॉ सैम्स तबरेज आलम, एवं एनजीओ से पूजा रतनाकर मौजूद थें।