झारखंड : बदला मौसम का मिजाज, सुबह-सवेरे झमाझम बारिश

Delhi-rain-rajasthan

रांची : झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राजधानी रांची में सुबह-सवेरे झमाझम बारिश हुई. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग में अपने पूर्वानुमान में बताया था कि गुरुवार को रांची, बोकारो, रामगढ़ समेत अन्य इलाकों में गरज के साथ बारिश के आसार हैं. कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. कई इलाकों में 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.

मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह चेतावनी जारी की है. येलो अलर्ट जारी कर कहा है कि रांची जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश की संभावना है और वज्रपाती की आशंका जाहिर की गयी है. आमलोगों से खराब मौसम रहने पर सुरक्षित रहने की अपील की है. पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने और बिजली के खंभे के नजदीक नहीं रहने की सलाह दी है.

झारखंड में 21 फरवरी को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि 22 फरवरी को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की आशंका है. 23 फरवरी से मौसम साफ हो सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार यह परिवर्तन एक से दो दिन ही रहेगा. इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी संभव है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में बुधवार की देर शाम मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. वैज्ञानिकों ने वज्रपात से बचने की सलाह दी है.