धनबाद : एसएनएमएमसीएच में शनिवार को मारपीट की घटना में घायल 13 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान आदित्य बनर्जी के रूप में हुई है. बच्चे की मौत के बाद पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता डिगवाडीह में रहकर एक होटल में काम करते हैं और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बड़ा बाजार के निवासी हैं. कुछ दिन पहले वे अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पुरुलिया गए हुए थे. इसी दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें 13 वर्षीय आदित्य बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद घायल बच्चे को पहले पुरुलिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर पिता बच्चे को लेकर धनबाद पहुंचे और एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. शनिवार को इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराना चाहते थे. लेकिन, चिकित्सक इसके लिए तैयार नहीं हुए. इससे नाराज परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का आरोप था कि कागजात में चिकित्सकों द्वारा मारपीट का उल्लेख भी नहीं किया गया है. काफी देर तक चले विवाद के बाद परिजन बच्चे का शव लेकर लौट गये.
