SNMMCH : आउटसोर्स कर्मियों को मिला आई कार्ड, ड्यूटी के दौरान पहनना अनिवार्य

DHN-SNMMCH-Karmi

धनबाद : शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले दिनों बच्चा चोरी की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन सतर्क हो गया है. मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा को प्रबंधन ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने की दिशा में कई अहम कदम उठाना शुरू कर दिया है. 

इसी कड़ी में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से आउटसोर्स पर बहाल सभी कर्मियों को पहचान पत्र निर्गत किया गया. प्रबंधन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मियों के लिए आई कार्ड पहनना अनिवार्य होगा. इसमें सफाईकर्मी, वार्ड ब्वॉय, सुरक्षा गार्ड, तकनीकी सहायक, नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य आउटसोर्स कर्मचारी शामिल हैं.

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार आई कार्ड की व्यवस्था लागू होने से अस्पताल परिसर में कर्मियों की पहचान आसानी से होगी. इससे मरीजों और उनके परिजनों को यह जानने में सहूलियत होगी कि कौन व्यक्ति अस्पताल का अधिकृत कर्मचारी है और कौन बाहरी है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी.

आई कार्ड के साथ-साथ सभी कर्मियों को निर्धारित ड्रेस कोड में रहने का निर्देश दिया गया है. प्रबंधन ने कहा है कि ड्रेस कोड और आई कार्ड दोनों का पालन नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

अस्पताल प्रबंधन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा की व्यवस्था और मजबूत करने के लिए सीसीटीवी से निगरानी, प्रवेश, निकास की समीक्षा तथा सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाने जैसे कदम भी उठाये जायेंगे.