धनबाद : जिले के टुंडी थाना में पदस्थापित चौकीदार रोहित बाउरी का शव गुरुवार की देर रात दुर्गाडीह के पास खेत में संदेहास्पद स्थिति में मिला. दुर्गाडीह में उसका घर भी है. लोगों ने बताया कि मृतक अत्यधिक मदिरा का सेवन करता था. उसकी मौत कैसी हुई, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा. बताया जाता है कि रोहित के पिता सुकू बाउरी पहले चौकीदार था.
वर्ष 2009 में पिता के जगह पर उसकी चौकीदार में बहाली हुई थी. इस संबंध में टुंडी थाना प्रभारी उमाशंकर ने बताया कि गुरुवार को रात होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका है. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.