दुमका : झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र से तीन बच्चों की मां के अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। इससे आहत महिला के पति ने पुलिस से फरार महिला के शीघ्र बरामदगी की गुहार लगायी है। फरार महिला के पति द्वारा इस संबंध में सरैयाहाट थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया।
सरैयाहाट थाना क्षेत्र के निवासी विवाहिता के पति निरंजन मंडल ने पुलिस को दिये शिकायती आवेदन में कहा है कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। कुछ समय से उसकी पत्नी की इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हो गई । जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया। सोशल मीडिया के जरिए हुए दोनों का प्यार इस कदर परवान पर चढ़ा कि महिला अपने तीन बच्चे व परिवार के भविष्य की चिंता छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
विवाहित पति के मुताबिक बीते दिन 12 जनवरी को प्रतिदिन की तरह जब वह अपने काम पर गया हुआ था। इस बीच महिला फरार हो गयी। पति जब शाम को घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी घर में नहीं देखा। इसके बाद उसने बच्चों से पूछताछ की और छानबीन किया तो घर का कुछ कीमती सामान भी गायब पाया । इसके बाद उसने आसपास के लोगों व अपने सगे-संबंधियों से पूछताछ की, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिला। तब तक हारकर उसने थाना पहुंच कर पुलिस को इस संबंध में लिखित जानकारी दी।
पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गयी है। पुलिस के अनुसार महिला के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर महिला के विषय में पता लगाया जा रहा है। साथ ही टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है। महिला को जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
