नेपाल को लगा भूकंप का एक और झटका, रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता से हिली धरती

Earthquake-Nepal

काठमांडू : भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर भूकंप से झटकों से कांप उठा है। यह भूकंप नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के बझांग जिले में रविवार को आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र (एनईएमआरसी) के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 आंकी गई।

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। यह भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:09 बजे आया। भूकंप का केंद्र बझांग जिले में साइपाल पर्वत था। एनईएमआरसी ने बताया कि भूकंप के झटके पश्चिमी प्रांत के बाजुरा सहित पड़ोसी जिलों में रहने वाले लोगों ने भी महसूस किए। अभी कुछ दिन पहले भी नेपाल में 2 बार भूकंप आया था।

 नेपाल का बझांग जिला सर्वाधिक सक्रिय टेक्टोनिक क्षेत्रों (भूकंपीय क्षेत्र चार और पांच) में स्थित है, जिसके कारण यह भूकंप के प्रति अत्यंत संवेदनशील इलाका है। यहां प्रत्येक वर्ष कई भूकंप आते हैं। झटके महसूस होने के बाद डर से काफी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। जब काफी देर तक दोबारा झटका नहीं आया तो इसके बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।