रांची : राजधानी रांची में मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीए नरेश केजरीवाल और उनसे जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की गई।
छापेमारी के दौरान ईडी को भारी मात्रा में अवैध नकदी और कीमती धातुओं के प्रमाण मिले हैं। जांच टीम ने कुल 65 लाख रुपये नकद और 55 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के सिक्के बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, हवाला के जरिए विदेशों में धन भेजने से जुड़े अहम दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं। आरोप है कि हवाला नेटवर्क के माध्यम से विदेशों में बनाई गई शेल कंपनियों में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध निवेश किया गया है।
छापेमारी के दौरान गिरधर केजरीवाल के ठिकानों से 30 लाख रुपये, अजय केजरीवाल से 10 लाख रुपये और इंदर केजरीवाल के स्थान से 25 लाख रुपये नकद मिले। इसके अलावा, इंदर केजरीवाल के यहां से 55 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के कई सिक्के भी बरामद किए गए हैं। ईडी ने सभी नकदी और कीमती धातुओं को जब्त कर लिया है। विभाग अब दस्तावेजों की जांच कर हवाला रैकेट और संभावित आर्थिक अपराधों की गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गया है।
