इंदौर : इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को चार रन से हराकर महिला विश्व कप की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। इंदौर में खेले गए 20वें मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था। हीदर नाइट के शतक और एमी जोंस के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 288 रन बनाए।
जवाब में भारतीय महिला टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर सिर्फ 284 रन ही बना सकी। उनकी तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इनमें स्मृति मंधाना (88), हरमनप्रीत कौर (70) और दीप्ति शर्मा (50) शामिल रहीं। इंग्लैंड के लिए नैट सिवर ब्रंट ने दो विकेट लिए जबकि लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एक्लेस्टोन को एक-एक सफलता हासिल हुई।
हीदर नाइट के शतक और एमी जोंस के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत के सामने 289 रनों का लक्ष्य तैयार किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 288 रन बनाए। उनके लिए हीदर नाइट ने सर्वाधिक 109 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने चार विकेट लिए जबकि श्री चरणी को दो सफलता मिलीं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रेणुका सिंह ठाकुर की आज वापसी हुई है। जेमिमा रोड्रिग्स को आराम दिया गया है।
भारत : प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
इंग्लैंड : एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंस स्मिथ, लॉरेन बेल।