फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, अजमेर जाने के दौरान हादसा

farukh-Abdullah

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अजमेर जाते वक्त फारूक अब्दुल्ला के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है।

दौसा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रास्ते में नीलगाय के टकराने से फारूक अब्दुल्ला के काफिले में मौजूद दिल्ली पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, इस हादसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता पूरी तरह से सुरक्षित बच गए। उन्हें कोई चोट नहीं आई और अजमेर पहुंचकर उन्होंने दरगाह में प्रार्थना की।

हादसा दोपहर 12 बजे के करीब हुआ था। हादसे का शिकार हुई कार के दो एयरबैग खुल गए थे। हालांकि, किसी को गंभीर चोट नहीं आई। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के हाथ में जरूर हल्की चोट लगी है, लेकिन काफिल में शामिल अन्य सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अजमेर पहुंचकर फारुख अब्दुल्लाह ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आए हैं और उनसे दुआ और प्रार्थना करेंगे। वहीं, जब उनसे सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन पर हमले होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है।