नई दिल्ली : भारतीय सेना में अब फायर फाइटिंग रोबोट को भी शामिल किया गया है. इसे लेकर भारतीय सेना ने IDEX (Innovation for Defence Excellence) परियोजना के तहत फायर फाइटिंग रोबोट की खरीद के लिए करार किया है. इस करार को आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम बताया जा रहा है. यह अनुबंध 13 जनवरी 2026 को भारतीय सेना के Capability Development Directorate में M/s Swadeshi Empresa Pvt Ltd के साथ साइन किया गया.
यह फायर फाइटिंग रोबोट मूल रूप से भारतीय नौसेना के लिए IDEX फ्रेमवर्क के तहत विकसित किया गया था. अब पहली बार भारतीय सेना इसे अपने उपयोग में ला रही है. खास बात यह है कि सेना ने बहन सेवा (Sister Service) के लिए विकसित IDEX उत्पाद को Single Stage Composite Trial (SSCT) के आधार पर खरीदने के प्रावधान का उपयोग किया है. इससे तीनों सेनाओं के बीच जॉइंटनेस और टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन को और मजबूती मिली है. यह पहल न सिर्फ रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देती है, बल्कि देश के डिफेंस स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को भी नई मजबूती देगी।
क्या है फायर फाइटिंग रोबोट की खासियत : बताया जाता है कि यह एक कॉम्पैक्ट और मल्टी-यूटिलिटी अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल है, जिसे खतरनाक आग लगने की स्थितियों में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. जहां इंसानों का जाना जोखिम भरा होता है, वहां यह रोबोट सुरक्षित दूरी से आग बुझाने में सक्षम है. इससे आपातकालीन परिस्थितियों में सेना के फायर फाइटर्स की सुरक्षा काफी बढ़ेगी.
iDEX बना स्टार्ट-अप्स के लिए मजबूत मंच : डिफेंस इनोवेशन ऑर्गनाइजेशन के तहत IDEX आज सशस्त्र बलों और देश के स्टार्ट-अप्स व इनोवेटर्स के बीच एक मजबूत सेतु बन चुका है. भारतीय सेना अपने पहले से डिलीवर हो चुके IDEX प्रोजेक्ट्स पर स्पाइरल डेवलपमेंट कर रही है और लगभग 22 IDEX प्रोजेक्ट्स प्रोटोटाइप पूरा होने के बाद ट्रायल्स के चरण में पहुंच चुके हैं.
