गाेरखपुर : एयरपोर्ट पर शनिवार को फ्लाइट संचालन पूरी तरह से अव्यवस्थित रहा। तकनीकी खराबी के कारण एलायंस एयर की दिल्ली जाने वाली उड़ान को रद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, स्पाइस जेट की फ्लाइट के लगातार देरी से आने की वजह से अन्य फ्लाइटों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया। इसके कारण कई फ्लाइटों को आउटर पर इंतजार करना पड़ा, जिससे यात्रियों को अधिक समय तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।
शनिवार को इंडिगो की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट 44 मिनट की देरी से एयरपोर्ट पहुंची। इसके चलते 12:25 पर दिल्ली जाने वाली उड़ान भी प्रभावित हुई और इसे 1:17 बजे उड़ान भरनी पड़ी। वहीं, स्पाइस जेट की दिल्ली से दोपहर 12:45 बजे आने वाली फ्लाइट पूरे 4 घंटे 32 मिनट की देरी से पहुंची और यहां से 6:44 बजे दिल्ली रवाना हुई।
इसी तरह, इंडिगो की एक और दिल्ली फ्लाइट लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची और 6:07 बजे रवाना हुई। इसके अलावा, इंडिगो की कोलकाता और बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइटें भी 30 मिनट की देरी से पहुंचीं, जिससे उनकी प्रस्थान उड़ानें भी देर से हुईं। एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि स्पाइस जेट के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में यात्रियों को इस तरह की परेशानी न हो।