झारखंड : धनबाद में चर्चित कोयला व्यापारी के घर जीएसटी टीम ने दी दबिश, सर्वे जारी

gst-raid-on-buisnessman-dhn

धनबाद : झारखंड के धनबाद में चर्चित कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर गुरुवार को जीएसटी टीम ने दबिश दी। सदर थाना क्षेत्र के धैया स्थित जगदम्बा आवास पर सुबह करीब 8 बजे पहुंची जीएसटी की टीम लगातार सर्वे कर रही है। बता दें कि कोयला व्यवसायी कैलाश अग्रवाल का धनबाद के बरवाअड्डा और गोविंदपुर में हार्ड कॉक भट्टा है।

सूत्रों की माने तो यह छापेमारी जीएसटी की अनियमत्ता से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है टैक्स से जुड़े कई कागजातों भी जीएसटी टीम द्वारा जब्त किए गए हैं।