गुजरात : सूरत के इस्पात संयंत्र में कोयला गिरने से लगी आग, चार श्रमिकों की मौत

Gujrat-Surat-aag

सूरत : गुजरात के सूरत जिले के हजीरा औद्योगिकी क्षेत्र में एक इस्पात संयंत्र में मंगलवार की शाम आग लग गई। इस हदासे में चार लोगों की मौत हो गई, जब एक अन्य श्रमिक घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि घटना आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया के संयंत्र में हुई। हमें जानकारी मिली कि संयंत्र के एक हिस्से में कोयला गिरने से आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, चार श्रमिक लिफ्ट पर थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस और फैक्टरी के निरीक्षक इस घटना की जांच करेंगे।

अधिकारियों के मुताबिक, जिन चार श्रमिकों की जान गई, उनमें से तीन के शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजे गए हैं। आगजनी के कारण फैक्ट्री को नुकसान हुआ है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।