पलक्कड़ : केरल के पलक्कड़ जिले में आयोजित सांस्कृतिक उत्सव ‘त्रिथला’ के दौरान विद्रोही संगठन हमास के नेताओं की तस्वीरें हाथियों के ऊपर प्रदर्शित करने पर भाजपा ने इसे देशविरोधी साजिश करार दिया। यह उत्सव हर साल आयोजित किया जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इसे त्रिथला पंचायत के लोगों की ओर से आयोजित किया जाता है।
आयोजकों का दावा है कि ये तस्वीरें उत्सव में शामिल होने वाले कुछ समूहों की ओर से लगाई गई थीं। उत्सव का समापन समारोह रविवार को मनाया गया, जिसमें कई समूहों ने हिस्सा लिया। केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि राज्य में देशविरोधी संगठन और कट्टरपंथी तत्व सक्रिय हैं। ये सभी गतिविधियां वोट बैंक की राजनीति के लिए सत्तारूढ़ सीपीआई(एम) सरकार के समर्थन से की जा रही हैं।
केरल में केवल भाजपा ही देशविरोधी और आतंकी गतिविधियों के रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। सुरेंद्रन ने सोमवार को कहा, केरल में कट्टरपंथी तत्व और देशविरोधी संगठन सीपीआई(एम) सरकार के समर्थन और मदद से काम कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना वोट बैंक की राजनीति के लिए आपराधिक कट्टरपंथी तत्वों द्वारा की गई है।