जींद : चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (सीआरएसयू) की छात्राओं ने अंग्रेजी विभाग के एक कॉन्ट्रैक्चुअल प्रोफेसर पर अश्लील चैटिंग का आरोप लगाया है। एक छात्रा ने तो प्रोफेसर के भेजे मैसेज का स्क्रीनशॉट वायरल कर दिया। इसके बाद कॉलेज की 50 से अधिक छात्राओं ने कुलपति से मामले की शिकायत की। कुलपति ने कॉन्ट्रैक्चुअल प्रोफेसर को हटा दिया है। विश्वविद्यालय की इंटरनल कमेटी को मामले की जांच सौंप दी गई है।
एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने बताया कि कॉलेज में कार्यरत अंग्रेजी के प्रवक्ता ने छात्रा को बेहद शर्मनाक संदेश भेजे हैं। प्रोफेसर ने छात्रा की सुंदरता, परिधानों पर अश्लील और अनुचित कमेंट किए। यह एक गुरु की मर्यादा को कलंकित करने वाला व्यवहार है। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने सीएम और राज्यपाल से भी शिकायत की थी। 28 नवंबर को अंग्रेजी विभाग की 50 से अधिक छात्राएं इस मामले में कुलपति रामपाल से मिली थीं। तब से सोमवार तक विश्वविद्यालय की छुट्टी होने के कारण प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
कॉलेज के दो अन्य प्रोफेसर्स पर भी छात्राओं ने अश्लील बातें करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगे हैं। छात्राओं ने दोनों प्रोफेसर्स पर निजी जीवन पर टिप्पणी, उनकी ड्रेस को लेकर अनुचित कमेंट करने के आरोप लगाए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले की भी जांच शुरू करा दी है। इन दोनों प्रोफेसरों को भी हटा दिया गया है।
एबीवीपी ने मंगलवार को तीनों प्रोफेसरों का पुतला फूंककर विश्वविद्यालय प्रशासन से एक सप्ताह के भीतर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। एबीवीपी नेता राहुल कक्कड़ ने चेतावनी दी है कि अगर समय पर न्याय नहीं मिला तो छात्र संगठन बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगा।
शिकायत की जांच कराई जा रही है। अगर आरोप सही मिले तो पुलिस में एफआईआर कराई जाएगी। फिलहाल प्रोफेसर्स को हटा दिया गया है। आरोपी प्रोफेसर्स को विश्वविद्यालय से हटाने के साथ-साथ किसी अन्य संस्थान में नौकरी न करने देने की अनुशंसा की जाएगी। -रामपाल, कुलपति, सीआरएसयू।
