कराची के एयरस्पेस के ठीक सामने युद्धाभ्यास करेगी भारतीय वायुसेना, NOTAM हुआ जारी

indian-air-force-exercise-

नई दिल्ली : ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटनों पर लाने के बाद भी भारतीय वायुसेना रुकी नहीं है। वायुसेना लगातार युद्धाभ्यास कर रही है और अपनी तैयारियों को पूर्ण रख रही है। अब जानकारी सामने आई है कि भारतीय वायुसेना कराची की एयरस्पेस के ठीक सामने युद्धाभ्यास करने जा रही है। वायुसेना इस अभ्यास में कई विमान शामिल होंगे। वायुसेना के इस अभ्यास को ध्यान में रखते हुए NOTAM जारी कर दिया गया है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना गुजरात और राजस्थान से सटे हुए इलाकों में 2 सितंबर की तारीख को सुबह 11 बजे से लेकर 3 सितंबर की तारीख को करीबन दोपहर 2 बजे तक युद्धाभ्यास करेगी। ये युद्धाभ्यास कराची की एयरस्पेस के ठीक सामने होगा। भारतीय वायुसेना के मुताबिक ये एक रूटीन एक्सरसाइज है। इसके लिए नोटेम इश्यू किया हुआ है।

दरअसल, NOTAM का मतलब है “Notice To Airmen.” ये एक नोटिस है। जो पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और विमानन से जुड़े अन्य लोगों को हवाई यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देता है। NOTAM का मुख्य उद्देश्य हवाई यात्रा को सुरक्षित और सुचारू बनाना है।

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने हाल ही में जानकारी दी थी कि भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। पाकिस्तान के एक विमान को तो लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से निशाना बनाया गया। यह वास्तव में सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, जो भारत ने हासिल किया है।

वहीं, ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी एअर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने हाल ही में जानकारी दी है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर 50 से भी कम हथियार दागे गए थे। पाकिस्तान को इतने में ही भारत के साथ सीजफायर के लिए बातचीत करनी पड़ी।