आंधी की वजह से एयर टर्बुलेंस में फंसा इंडिगो का विमान, यात्रियों में मचा हड़कंप

Indigo-Flight-

नई दिल्ली : दिल्ली में आए आंधी-तूफान की वजह से इंडिगो का विमान एयर टर्बुलेंस में फंसा रहा जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग में देरी हुई। यह विमान रायपुर से दिल्ली आ रहा था। धूल भरी आंधी की वजह से फ्लाइट में काफी देर तक टर्बुलेंस होता रहा। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि बाद में विमान को सुरक्षित लैंड करा लिया गया।

बताया जाता है कि टच डाउन से पहले हालात को देखते हुए पायलट ने विमान की लैंडिंग नहीं की और विमान को ऊपर ले लिया। आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद जब 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा थोड़ी शांत हुई तब जाकर फ्लाइट 6E 6313 को लैंड कराया गया। पायलट की सूझबूझ से विमान की सेफ लैंडिंग हुई। लेकिन इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। इसका वीडियो भी सामने आया है।

बता दें कि इससे पहले 21 मई 2025 श्रीनगर से दिल्ली जा रहा इंडिगो एयरलाइंस का एक विमान टर्बुलेंस और ओलावृष्टि के चलते गंभीर संकट में फंस गया था। इससे विमान का नोज़ रेडोम (nose radome) क्षतिग्रस्त हो गया, जो रडार एंटीना को सुरक्षित रखता है। इस विमान को  श्रीनगर पर सुरक्षित उतार लिया गया था। 

विमान में 220 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य थे। पायलट ने श्रीनगर ATC को ‘PAN PAN’ (आपातकालीन कॉल) जारी किया और रडार वेक्टर की मदद से विमान को सुरक्षित उतारा। ऑटोपायलट बंद हो गया, और कई महत्वपूर्ण सिस्टम जैसे एंगल ऑफ अटैक सेंसर, अल्टरनेट लॉ प्रोटेक्शन, और बैकअप स्पीड स्केल में खराबी की वार्निंग आई। पायलट ने मैन्युअल रूप से विमान को कंट्रोल किया।

एयर टर्बुलेंस हवाई यात्रा के दौरान विमान का अचानक और अनियमित हिलना या झटके खाना है। ऊपरी वायुमंडल में तेज हवाओं की धाराएं, गरज के साथ बादल या ओलावृष्टि टर्बुलेंस का कारण बन सकते हैं। हवा की गति और दिशा में अचानक बदलाव भी टर्बुलेंस का कारण बन सकते हैं। आमतौर पर उड़ान के दौरान सामान्य मानी जाती है, लेकिन इसकी गंभीरता अलग-अलग हो सकती है। इससे बचाव के लिए उड़ान के दौरान हमेशा सीट बेल्ट बांधकर रखना चाहिए क्योंकि टर्बुलेंस अचानक आ सकता है।