महाराष्ट्र : दिल्ली-शिरडी इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़, नशे में धुत यात्री ने की गंदी हरकत

Indigo-Flight-

शिरडी : एक बार फिर फ्लाइट में सफर कर रहे यात्री की शर्मनाक हरकत सामने आई है. बता दें कि दिल्ली-शिरडी इंडिगो फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की. जिसके बाद इंडिगो फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट के टॉयलेट के पास एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ.

दर्ज हुआ मामला : मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हरकत से आहत होकर एयर होस्टेस ने अपने क्रू मैनेजर को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने फ्लाइट के शिरडी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया है. उसे राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. जब यात्री की जांच की गई तो पुष्टि हुई है कि उसने शराब पी रखी थी.

हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि बीते दिन हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में एक फ्लाइट अटेंडेंट का यौन उत्पीड़न किया गया था. आरोपी बिहार का निवासी बताया जा रहा था. उसने बताया था कि जब वह वेंटिलेटर पर थी तब उनके साथ ऐसा घिनौना काम हुआ. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. घटना के 4 दिन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी को पकड़ने के लिए आठ टीमें शामिल थीं और लगभग 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई थी.