एसओजी पर आतंकी हमला; मौके पर सेना, पैरा कमांडो और सीआरपीएफ की टीम

Jammu-Army

राजोरी : जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के कोटरंका पुलिस थाने और पीड़ि पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले धार साकरी इलाके मे मंगलवार देर शाम को वहां तालाशी अभियान चला रही पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पर वहां छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के जवाब में एसओजी ने भी आतंकियों पर फायरिंग की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

सूत्रों ने बताया कि आतंकियों की एसओजी के जवानो पर फायरिंग मे किसी जवान के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं। वहीं आतंकी हमले की खबर लगते ही सेना और सेना के पैरा कमांडो भी घटनास्थल पर पहुंचे और सेना, पैरा कमांडो और एसओजी सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र की घेरा बंदी कर दी है।

वहीं पुलिस के जम्मू जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि राजोरी के कंडी थाना क्षेत्र के बीरंथूब इलाके में आतंकवादियों और एसओजी टीम के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं और इलाके की घेराबंदी कर दी।