झारखंड : रांची में दिखने लगा बंद का असर, कई जगहों की सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Jharkhand-Bandh

रांची : बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ओरमांझी के ब्लॉक चौक को जाम कर दिया है. बंद को आजसू, जेएलकेएम और कुड़मी विकास मोर्चा के लोगों को समर्थन हैं. वह भी बीजेपी नेताओं के साथ बंद को सफल बनाने में लगे हैं.

रांची बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, विधि-व्यवस्था के लिए चार प्रशिक्षु डीएसपी सहित 12 डीएसपी और थाना प्रभारी समेत दो दर्जन से इंस्पेक्ट की तैनाती की गयी है. हर पॉइंट पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. चौक‐चौराहे पर ड्रोन कैमरा सीसीटीवी, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के माध्यम से बंद समर्थकों पर नजर रखी जायेगी. डीआईजी सह एसससपी चंदन सिन्हा ने कहा कि पूर्व की बंदी की तरह इस बंदी में भी जिला पुलिस और प्रशासन के लोग मुस्तैद रहेंगे.

सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो गड़बड़ी फैलाने वालों को चिन्हित कर उसका फुटेज रखेंगे. बंद को लेकर रैप, जैप, इको, जैप की महिला बटालियन, वज्र वाहन, रंगीन पानी का टैंकर, आश्रु गैस और फायर ब्रिगेड की तैनाती की गयी है.